13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकुट की मिठास के साथ पतंगबाजी का लुत्फ

दरौंदा (सीवान) : तिलकुट की मिठास और पतंगबाजी के साथ गुरुवार को दरौंदा प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ सुबह में मौसम भी अपेक्षाकृत ठीक था़ लोगों ने स्नान किया फिर देवालयों में पूजा-अर्चना की़ मंदिरों में श्रद्घालु महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी. प्रखंड मुख्यालय समेत […]

दरौंदा (सीवान) : तिलकुट की मिठास और पतंगबाजी के साथ गुरुवार को दरौंदा प्रखंड के सभी गांवों में मकर संक्रांति का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया़ सुबह में मौसम भी अपेक्षाकृत ठीक था़ लोगों ने स्नान किया फिर देवालयों में पूजा-अर्चना की़ मंदिरों में श्रद्घालु महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी.
प्रखंड मुख्यालय समेत पिपरा, रामाछपरा, बगौरा, टेसुआर, दवनछपरा, भीखाबांध, जलालपुर, धनौती, धानाडीह, हाथोपुर समेत अन्य कई गांवों के मंदिरों में श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना की. स्नान के बाद लोगों ने तिल दान किया़ मकर सक्रांति के अवसर पर तिल दान का विशेष महत्व है. इससे सेहत ठीक रहती है.
श्रद्घालुओं ने कराया दही-चूड़ा का भोज : मकर संक्रांति के अवसर पर कई श्रद्घालुओं ने अपने आवास पर बुला कर अपने बंधु-बांधवों को दही – चूड़ा का भोज कराया़ प्रखंड के बगौरा गांव में प्रभात इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन चंद्रिका सिंह एवं जिला पार्षद सुरेंद्र राय ने अपने आवास पर परिजनों, बंधुजनों और ब्राह्मणों को दही- चूड़ा का भोज कराया और मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दीं.
खूब हुई पतंगबाजी : दिन खुशगवार होने के कारण बच्चों और युवाओं ने जम कर पतंगबाजी की. हल्की-हल्की हवा चल रही थी़ आकाश में विभिन्न रंग और डिजाइन की पतंगें बच्चों ने उड़ायी. दिन भर गांवों में ये काटा, वो काटा, कटी रे कटी की आवाज गूंजती रही़
रात में नवान्न की खिचड़ी : मकर संक्रांति को लोक व्यवहार में खिचड़ी का भी त्योहार कहा जाता है . इसलिए प्राय: सभी घरों में दोपहर बाद सुगंधित खिचड़ी घर की महिलाओं ने बनायी़ सुबह में दही – चूड़ा और तिलकुट के बाद सुपाच्य और स्वादिष्ट खिचड़ी लोगों ने खायी़ मकर संक्रांति शांति और उल्लास के साथ लोगों ने मनायी़ वहीं, सिरसांव पंचायत की वार्ड नं 12 की पंच अनीता देवी ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.
सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड के बखरी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता केशव यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर इष्ट मित्रों और ब्राrाणों को भोजन कराया. जिसमें स्थानीय मुखिया नीलम सिंह ने भी भोज का आनंद उठाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें