21 जनवरी तक जमा होंगे फॉर्म
गुठनी . प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए अब तक कुल 390 आवेदकों ने आवेदन जमा किया है. सत्र 2014-15 के शिक्षक नियोजन के लिए मुख्यालय में काउंटर बना कर गत 21 दिसंबर से फॉर्म जमा लिये जा रहे हैं, जो 21 जनवरी तक लिये जायेंगे. प्रखंड शिक्षक के प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित टीइटी उत्तीर्ण […]
गुठनी . प्रखंड मुख्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए अब तक कुल 390 आवेदकों ने आवेदन जमा किया है. सत्र 2014-15 के शिक्षक नियोजन के लिए मुख्यालय में काउंटर बना कर गत 21 दिसंबर से फॉर्म जमा लिये जा रहे हैं, जो 21 जनवरी तक लिये जायेंगे. प्रखंड शिक्षक के प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित टीइटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के फॉर्म लिये जा रहे हंै. प्रखंड शिक्षक के बेसिक ग्रेड तथा प्रखंड शिक्षक के स्नातक ग्रेड के सभी विषयों के कुल 79 पद रिक्त हैं. बीडीओ कुणाल कुमार ने बताया कि आवेदकों की सुविधा के अनुसार काउंटर बनाये गये हैं. आवेदकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.