आदेश के बावजूद भी नहीं बंद हुए निजी विद्यालय
फोटो: 05-बंद के आदेश के बावजूद संचालित हो रहीं कक्षाएं. डीएम के आदेश का हो रहा उल्लंघनसीवान . जिला पदाधिकारी के आदेश का जिले के निजी विद्यालयों पर कोई असर नहीं है और वे अपनी मनमानी करने पर अड़े हैं. पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक को […]
फोटो: 05-बंद के आदेश के बावजूद संचालित हो रहीं कक्षाएं. डीएम के आदेश का हो रहा उल्लंघनसीवान . जिला पदाधिकारी के आदेश का जिले के निजी विद्यालयों पर कोई असर नहीं है और वे अपनी मनमानी करने पर अड़े हैं. पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर विद्यालयों की कक्षा एक से आठ तक को बंद करने के सरकारी आदेश के बावजूद भी निजी विद्यालय के संचालक आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पढ़ाई जारी रखे हैं. शुक्रवार को सदर प्रखंड के भंटापोखर स्थित आचार्य स्वामी नाथ पांडे शिक्षण संस्थान, नूतन नगर में पठन-पाठन जारी था. वहीं बच्चे अपनी कक्षा में दुबके बैठे थे. इतना ही नहीं डीएम के पूर्ववर्ती आदेश में भी यह विद्यालय खुला था. इस संबंध में विद्यालय के संचालक वेद प्रकाश ने बताया कि विद्यालय क ो बंद रखने संबंधी डीएम के आदेश की कोई सूचना हमें नहीं है. पेपर के माध्यम से शुक्रवार को जानकारी हुई है. मालूम हो कि पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 17 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों का बंद करने का आदेश दिया था.