राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा तीन माह का राशन-केरोसिन नहीं देने पर ग्रामीणों ने उस समय हंगामा किया , जब डीलर अखलेश्वर प्रसाद राशन बांटने गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने डीलर से पूर्व के तीन माह के राशन-केरोसिन देने की मांग की, जिस पर डीलर द्वारा आना-कानी की […]
महाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा तीन माह का राशन-केरोसिन नहीं देने पर ग्रामीणों ने उस समय हंगामा किया , जब डीलर अखलेश्वर प्रसाद राशन बांटने गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने डीलर से पूर्व के तीन माह के राशन-केरोसिन देने की मांग की, जिस पर डीलर द्वारा आना-कानी की जा रही थी. ग्रामीणों ने प्रखंड के एमओ रवि कुमार को फोन कर जगदीशपुर गांव बुलाया व डीलर से नहीं देने के कारणों को जानना चाहा. गांव के विनोद सिंह, डिंपू सिंह, आनंद किशोर चौहान, डॉ रामअवध महतो, सुनर यादव, विनोद सहनी, धनंजय सहनी, संतोष सिंह, लक्ष्मण यादव, दारोगा प्रसाद, राकेश पांडेय आदि लोगोें का कहना था कि डीलर द्वारा सही ढंग से राशन-केरोसिन वितरण नहीं किया जाता है. डीलर की मनमानी से लोग परेशान हैं. क्या कहता है डीलरअखिलेश्वर प्रसाद डीलर का कहना था कि मेरे पास 307 कूपनधारियों का आवंटन प्राप्त है, जबकि 385 लोगों को राशन -केरोसिन देना पड़ता है. इसमें वितरण करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्या कहते हैं एमओनवंबर-दिसंबर का राशन-केरोसिन का डीलर द्वारा वितरण करने में कोताही की गयी है. ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर मात्र एक दिन ही वितरण करते हैं,इससे काफी लोग राशन-केरोसिन पाने से वंचित रह जाते हैं. डीलर को निर्देश दिया गया है कि प्रति माह चार दिन दुकान खोलनी है. डीलर स्थानीय नहीं है , गांव के बाहर का है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. साथ ही डीलर को यह भी निर्देश दिया गया है कि वितरण के बाद मुखिया व सरपंच से हस्ताक्षर करवा कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय को कॉपी उपलब्ध करानी है. फोटो. 03 रवि कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी, महाराजगंज