प्रदर्शन की सफलता को ले की बैठक

बड़हरिया . बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर शनिवार को छक्का टोला बाजार में ग्रामीणों की बैठक अली राजा की अध्यक्षता में हुई. बैठक से पूर्व ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव रिजवान अहमद के नेतृत्व शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी व बड़हरिया – मीरगंज मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 8:02 PM

बड़हरिया . बड़हरिया-मीरगंज मुख्य मार्ग की बदहाली को लेकर शनिवार को छक्का टोला बाजार में ग्रामीणों की बैठक अली राजा की अध्यक्षता में हुई. बैठक से पूर्व ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव रिजवान अहमद के नेतृत्व शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी व बड़हरिया – मीरगंज मुख्य मार्ग को अविलंब बनवाने की मांग की. कांग्रेस प्रदेश संगठन सचिव श्री अहमद ने 19 जनवरी को सीवान समाहरणालय चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि करीब 10 सालों से जर्जरता की तमाम हद को पार कर चुकी इस सड़क को बनवाने के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है. शासन व प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं है. विदित हो कि बड़हरिया – मीरगंज मुख्य मार्ग के निर्माण व बड़हरिया पावर सब स्टेशन को सीवान पावर ग्रिड से जोड़ने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता रिजवान अहमद के नेतृत्व में 19 जनवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन होना है. इसकी तैयारी को लेकर बड़सरा , छक्काटोला, मीर सुरहिया सहित अन्य गांवों के लोगों की बैठक की गयी. मौके पर राजद नेता लक्की बाबू, डॉ नूर हसन, भरत प्रसाद, मो. मोइनुद्दीन राजू, अशफाक अहमद, नाजिर हुसैन, हाफिज अहमद, तौसिफ अहमद, इमरान अहमद, नेहाल अहमद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version