हुसैनगंज : थाने के श्रृंगारपट्टी गांव निवासी छह वर्षीय बालक की हत्या जमीन विवाद में हुई थी. उसकी पट्टीदारी के चाचा ने पकौड़ी खिलाने के बहाने साइकिल पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया था. एक दिम पहले उसका शव प्रतापपुर नहर पुल में मिला था. पुलिस ने पिता के बयान के बयान चाचा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन को हिरासत में ले लिया है. बताते हैं कि अभय कुमार पुत्र अक्षयलाल यादव अपने पड़ोस के लड़के साथ शौच के लिए गांव के बाहर गया था.
शौच से लौटने के क्रम में उसके पट्टीदारी के चाचा राकेश कुमार यादव पुत्र रामकृपाल यादव उसके पास आये और उससे पकौड़ी खाने चलने की बात कही. चाचा के कहने पर अभय साइकिल पर बैठ चला गया. इधर घर पहुंचे उसके साथी से जब परिजन ने अभय के बारे में पूछे तो उसने उसे चाचा के साथ जाने की बात बतायी.
देर शाम जब अभय घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया. इसी बीच किसी ने प्रतापपुर नहर में एक बालक का शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त अभय के रूप में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता के बयान पर चाचा राकेश कुमार यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
घटना स्थल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. और पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. देर रात में उसके परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी विवेक कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार तथा शाहिद खां आदि ने घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस ने थाना कांड संख्या 166/13 दर्ज किया है.
अभियुक्त राकेश कुमार यादव अभय कुमार का चाचा है. अभय से चार बड़ी बहन हैं. अभय इकलौता था, जो राकेश की आंख की किरकि री बना हुआ था. उसको शक था कि यह बड़ा होने पर हम लोगों का हिस्सा ले लेगा. इसी को लेकर उसने अभय की हत्या कर दी.
इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. मृतक की मां एवं बहनों का रो–रोकर बुरा हाल है.