विधायक ने किया सड़क की शिलान्यास
सड़क की कुल लागत 69़2 लाखहसनपुरा . प्रख्ंाड के हसनपुरा बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए दरौंदा विधायक कविता कुमारी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत रविवार को कुल 69़2 लाख की लागत से हसनपुरा होते हुए उसरी पुल तक निर्मित होनेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया़ स्थानीय लोगों द्वारा विधायक व […]
सड़क की कुल लागत 69़2 लाखहसनपुरा . प्रख्ंाड के हसनपुरा बाजार की जर्जर सड़क के निर्माण के लिए दरौंदा विधायक कविता कुमारी ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत रविवार को कुल 69़2 लाख की लागत से हसनपुरा होते हुए उसरी पुल तक निर्मित होनेवाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया़ स्थानीय लोगों द्वारा विधायक व विधायकपति जदयू नेता अजय सिंह का अभिनंदन किया गया. विधायक ने बताया कि सड़क निर्माण पूर्ण हो जाने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा़ इसके पूर्व बाल कलाकर द्वारा अभिनंदन गीत प्रस्तुत किये गय. सभा का संचालन प्रदेश सचिव सह विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने किया़ इस दौरान वक्ताओं ने जदयू सरकार की उपलब्धियां लोगों को बतायीं़ मौके पर विजय प्रसाद वर्मा, धर्मजीत प्रसाद, मुन्ना सिंह, प्रख्ंाड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह, उमेश ठाकुर, वीरेंद्र शर्मा, मनोज सिंह, वीरेंद्र प्रसाद समेत प्रशासन और अन्य कई लोग मौजूद थे़