सात सूत्री मांगों को ले माले का धरना-प्रदर्शन

फोटो- 01 धरना को संबोधित करते नेताआवासीय जमीन के लिए आवेदन जमा कियेसरकार व प्रशासन की आलोचना कीगुठनी . भाकपा माले द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन सात सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने कहा कि सरकार लगभग हर मुद्दों पर विफल होने पर कड़ी आलोचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 4:02 PM

फोटो- 01 धरना को संबोधित करते नेताआवासीय जमीन के लिए आवेदन जमा कियेसरकार व प्रशासन की आलोचना कीगुठनी . भाकपा माले द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन सात सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करने वाले वक्ताओं ने कहा कि सरकार लगभग हर मुद्दों पर विफल होने पर कड़ी आलोचना की तथा स्थानीय प्रशासन की आपराधिक घटनाएं नहीं रोकने पर तीव्र भर्त्सना की. माले द्वारा दिये गये मांगपत्र में सरकारी योजना के तहत गरीबों को भूमि उपलब्ध कराने, सरकारी परचाधारी, बासगीत, भूदान आदि से बेदखल परिवारों को दखल दिलवाना, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत कार्ड उपलब्ध कराना, 60 वर्ष के लोगों को पेंशन देने सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं. कार्यक्रम को संबोधित करनेवालों में जिला पार्षद नवमी लाल पासवान, मुखिया राजकुमार राजभर, रामाजी चौधरी, शेषनाथ पासवान, सलहंती देवी सहित दर्जन भर लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सरकारी योजना के तहत मिलने वाली आवासीय जमीन के लिए आवेदन जमा किये. अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए दिया आवेदनमाले कार्यकर्ताओं ने सोनहला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष व सीओ को आवेदन दे कर गांव में हो रही अवैध शराब की बिक्री को तत्काल रोकने की मांग की. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में लिखा है कि अवैध शराब की बिक्री चरम पर है. इससे गांव में चोरी व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार सहित तमाम परेशानियां बढ़ गयी हैं. सीओ रामबच्चन राम ने कहा कि हम इनके आवेदन को संबंधित अधिकारी को भेजेंगे और उचित कार्रवाई को कहेंगे.

Next Article

Exit mobile version