बीसीओ की मिलीभगत से पैक्स से हो रही खाद की कालाबाजारी

गुठनी . स्थानीय प्रखंड के चिताखाल पैक्स के अध्यक्ष द्वारा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की मिली भगत से यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के विरोध में ग्रामीणों ने बीडीओ कुणाल कुमार को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि बीसीओ से बार-बार यूरिया की कालाबाजारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 4:02 PM

गुठनी . स्थानीय प्रखंड के चिताखाल पैक्स के अध्यक्ष द्वारा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की मिली भगत से यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के विरोध में ग्रामीणों ने बीडीओ कुणाल कुमार को शिकायत पत्र देकर जांच की मांग की है.

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि बीसीओ से बार-बार यूरिया की कालाबाजारी व पैक्स की अनियमितता के संबंध में शिकायत मौखिक तौर पर की जाती रही. लिखित भी दिया गया. पर , उन्होंने उलटे ग्रामीणों को ही मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी. उधर, पैक्स अध्यक्ष कृष्णा मोहन नाथ तिवारी द्वारा यूरिया खाद अधिक दाम पर दूसरे क्षेत्र के लोगों को बेची रही है.

साथ ही पैक्स में काफी अनियमितता की जा रही है. वहीं बीसीओ सत्येंद्र कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा आरोप गलत है, अगर कालाबाजारी साबित होती है, तो कार्रवाई होगी. बीडीओ कुणाल कुमार ने चिताखाल पैक्स क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version