बड़े बकायेदारों का कटा बिजली कनेक्शन
महाराजगंज . विद्युत विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने टीम के साथ बिजली का मोटी रकम बकाया रखने वालों का कनेक्शन काट दिया. जेइ का कहना था कि दरौंदा थाना क्षेत्र के राजापुर पसिवड़ गांव के हरिओम प्रसाद 40,980, कन्हैया प्रसाद 57,069, सीताराम प्रसाद 45,008, शिवदयाल पांडेय 41,740, हरेराम साह 41,092, दिनेश कुमार […]
महाराजगंज . विद्युत विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने टीम के साथ बिजली का मोटी रकम बकाया रखने वालों का कनेक्शन काट दिया. जेइ का कहना था कि दरौंदा थाना क्षेत्र के राजापुर पसिवड़ गांव के हरिओम प्रसाद 40,980, कन्हैया प्रसाद 57,069, सीताराम प्रसाद 45,008, शिवदयाल पांडेय 41,740, हरेराम साह 41,092, दिनेश कुमार साह 34,822, सुदामा साह 41,448, जगनाथ साह 30,571, मो नजरूल हक 20,670, श्याम बहादुर सकूर 20,402, मो सैयद नाजिर 20,097,सैयद कमरू हक 11,463 रुपये बकाया थे.