माले ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना
विभिन्न मांगों को ले बीडीओ को दिया ज्ञापनगोरेयाकोठी. माले की प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगांे लेकर गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. अध्यक्षता माले नेता श्रीभगवान चौबे ने की. माले नेता नथुनी प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें गलत नीतियों के तहत गरीब जनता को छल रही हंै. राजू पाठक […]
विभिन्न मांगों को ले बीडीओ को दिया ज्ञापनगोरेयाकोठी. माले की प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगांे लेकर गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. अध्यक्षता माले नेता श्रीभगवान चौबे ने की. माले नेता नथुनी प्रसाद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें गलत नीतियों के तहत गरीब जनता को छल रही हंै. राजू पाठक ने कहा गरीबों को 3 डिसमिल बासगीत परचा देने के नाम पर गरीबों से राशि की उगाही की जाती है. धरना में बाली मुसहर, उषा देवी, गौरी मुसहर, बच्चन मुसहर, किशोर मुसहर, चंद्रमा रावत, रामसूरत रावत, हरेंद्र साह, लक्ष्मण मांझी, बुद्धि रावत आदि उपस्थित थे. माले नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों लेकर बीडीओ सीमा कुमारी को ज्ञापन सौंपा.