. सूबे की मांझी सरकार गरीब विरोधी है. यह गरीबों को छल रही है. सूबे में अफसरशाही हावी है. आरटीपीएस आवेदकों का समय से निबटारा नहीं हो रहा है़ 60 वर्ष के अधिक के वृद्घ पेंशन से वंचित हैं ये बातें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा माले के द्वारा आयोजित सात सूत्री मांगों को लेकर दिये गये धरना में विजय कुमार, हंसमुद्दीन अहमद, जयशंकर कुमार पडि़त, दिनेश राम, उस्मान मियां, हामिद मियां, द्वारिका प्रसाद, विनोद शर्मा, सुमेश प्रसाद आदि नेताओं ने कहीं वक्ताओं ने कहा कि जो परिवार जिस जमीन पर लंबे समय से बसा है, उसे उस जमीन का परचा दिया जाये़ धरना के बाद नेताओं ने सात सूत्री मांगपत्र सीओ अशोक कुमार चौधरी को सौंपा़ प्राइवेट स्कूल का हुआ चुनाव दरौंदा .
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय मंे एक बैठक अशोक कुंवर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें दरौंदा प्रखंड की इकाई का चुनाव सीवान की कोर कमेटी के समक्ष कराया गया, जिसमें दरौंदा प्रखंड के हरि सिंह को अध्यक्ष, सुमन मिश्रा को सचिव, बृजकिशोर सिंह को कोषाध्यक्ष तथा दिलीप श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया़ बैठक में शिवजी प्रसाद, द्वारिका राम, अनवर हुसैन, राजन कन्हैया प्रसाद, मनिंद्र श्रीवास्तव, विजय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे़