महादलितों को जल्द मिलेगा सुगम मार्ग
सीवान. पचरुखी प्रखंड की मखनुपुर पंचायत स्थित पोखरेड़ा गांव में 13 वीं वित्त योजना के तहत हो रहे पीपीसी सड़क निर्माण का कार्य तेजी पर है. इससे महादलित बस्ती के लोगों में हर्ष है. बस्ती निवासी दीपक राम, रामायण राम का कहना है कि बरसात के दिनों में हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना […]
सीवान. पचरुखी प्रखंड की मखनुपुर पंचायत स्थित पोखरेड़ा गांव में 13 वीं वित्त योजना के तहत हो रहे पीपीसी सड़क निर्माण का कार्य तेजी पर है. इससे महादलित बस्ती के लोगों में हर्ष है. बस्ती निवासी दीपक राम, रामायण राम का कहना है कि बरसात के दिनों में हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे निजात मिल सकेगी.
सड़क का निर्माण मुखिया संजू देवी की देख-रेख में हो रहा है. उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण नौतन . थाना क्षेत्र के ठाकुर के रामपुर गांव में स्थित विवादित भूमि का मंगलवार को जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जगजीवन नायक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत श्री नायक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश सीओ विमल कुमार घोष को दिया. मालूम हो कि इस गांव में खाता नंबर 137 खेसरा नंबर 440 रकबा चार कट्ठा 11 धूर जमीन पर दो पक्षों में विवाद चल रहा है. एक पक्ष के रामअवतार गौड़ व दूसरे पक्ष के अमीना खातून, हीरालाल गौड़ व हरेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल हैं. निरीक्षण के मौके पर बीडीओ जफरुद्दीन व थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय सहित कई लोग उपस्थित थे.