दरौली में सरयू उफान पर, दर्जनों घरों में घुसा पानी

दरौली : दरौली में सरयू नदी अपने उफान पर है. नदी का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. आलम यह है कि जिस नहर का पानी नदी में गिरता था, उसी नहर में नदी का पानी बह रहा है. सबसे खास बात यह है कि तेज रफ्तार के चलते दरौली का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2013 3:31 AM

दरौली : दरौली में सरयू नदी अपने उफान पर है. नदी का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. आलम यह है कि जिस नहर का पानी नदी में गिरता था, उसी नहर में नदी का पानी बह रहा है. सबसे खास बात यह है कि तेज रफ्तार के चलते दरौली का फाटक बंद होने के बाद भी उसमें से पानी की तेज धारा बह रही है.

वहीं जल स्तर बांध तक पहुंच जाने के चलते नदी का पानी ओवरफ्लों कर आधा दर्जन घरों में घुस गया है. अगर यही हाल रहा और जल स्तर में कमी नहीं हुई, तो दरौली बाजार सहित एक दर्जन गांवों में नदी का पानी प्रलय ला सकता है. बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दिनों आयी प्रलयंकारी बाढ़ के चलते देश की अधिकतर नदियों का जल स्तर बढ़ गया था. इसके बाद बरसात ने उनके जल स्तर में और वृद्धि कर दी. इधर कुछ दिनों से बरसात थमने के बाद भी जल स्तर जस-का-तस बना हुआ था. रही सही कसर बाल्मीकि बैराज से छोड़े गये पानी ने पूरी कर दी. नदी का जल स्तर खतरे के लाल निशान से काफी ऊपर बह रहा है.

हैरानी की बात तो यह है कि मैरवा नहर, जो विभिन्न गांवों से होते हुए सीधी दरौली पहुंच रही है, उसका पानी नदी में नहीं गिर रहा है. बल्कि नदी का पानी ही इसमें आ रहा रहा है. वहीं जल स्तर काफी बढ़ जाने के चलते पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. गेट बंद होने के बाद भी पानी का रिसाव तेज है. वही भी ओवरफ्लो कर रहा है. नतीजतन दरौली, अगसड़ा आदि गांवों की दर्जनों एकड़ फसल जलमग्‍न हो गयी है.

* इनके घरों में घुसा पानी

नहर के ओवरफ्लो होने, गेट से तेज गति से हो रहे रिसाव व बांध के ऊपर से पानी बहने के चलते दरौली गांव निवासी बाबूजान मियां, इलियास मियां, घुरा मियां, खलील मियां, सोबराती मियां आदि के घरों में पानी घुस गयाहै. सभी लोग ऊंचे स्थानों पर जाकर रह रहे है. वहीं गांव के जिस घरों में पानी नहीं घुसा है, उन्हें पानी में होकर आवा-गमन करने को विवश होना पड़ रहा है.

दूसरी ओर सरयू नदी का जल स्तर व उसकी रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. नदी का सबसे अधिक मलपुरवा घाट सहित कई स्थानों पर कटाव जारी है. अगर समय रहते प्रशासन नहीं चेता, तो दरौली बाजार के साथ-साथ 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे.

* मैरवा से आ रही नहर में उलटा नदी का बह रहा पानी

* आधा दर्जन गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्‍न

* फाटक बंद होने के बाद भी बह रहा है पानी

Next Article

Exit mobile version