हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजेंगे शिवालय
सीवान : श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर के महादेव शिव मंदिरों के साथ-साथ मेंहदार, बाबा हरिराम, सोहगरा मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहेंगे. यह दिन भोलेनाथ का प्रिय दिन होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. पूरे दिन इन मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहता है. वहीं श्रद्धालु देवघर को […]
सीवान : श्रावण मास के पहले सोमवार को शहर के महादेव शिव मंदिरों के साथ-साथ मेंहदार, बाबा हरिराम, सोहगरा मंदिर हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहेंगे. यह दिन भोलेनाथ का प्रिय दिन होने के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. पूरे दिन इन मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहता है.
वहीं श्रद्धालु देवघर को भी रवाना हो रहे हैं. बता दे कि सावन के माह में पड़ने वाले सभी सोमवार का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस माह का पहला सोमवार होने के चलते शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. सूर्योदय के साथ ही शहर के साथ-साथ प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो जायेंगे. सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर, मैरवा के अति प्राचीन हरिराम बाबा ब्रह्म स्थान, गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम व शहर के महादेव शिव मंदिर पर उमड़ती है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में स्थित शिवालयों पर भी देखने को मिलेगा.
* पहले सोमवार का है विशेष महत्व
वैसे तो सोमवार को भोले शंकर का दिन कहा जाता है, लेकिन श्रावण मास में इस सोमवार के दिन का कुछ खासा महत्व होता है. पंडित दिनेश पांडेय ने बताया कि सोमवार को चंद्रवार भी कहा जाता है, क्योंकि यह भगवान शिव के मस्तक पर वास करता है.
चंद्रमा अमृत की वर्षा करता है. उस अमृत का पान मनुष्य जीवन के लिए लाभदायक होता है. अत: इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करने पर भगवान भोले हर मनोकामना पूरी करते है. यही नहीं इस दिन जो भक्त दिल से भगवान शिव का पूजन करता है उसे अमृतत्व, दीर्घायु, बल-बुद्धि, कीर्ति, धन की प्राप्ति होती है. उसके घर में सदा सुख-शांति बनी रहती है.
* सावन माह की पहली सोमवारी आज
* महेंद्रनाथ, सोहगरा धाम, बाबा हरिराम व शहर के शिव मंदिरों पर उमड़ेगा जनसैलाब
* बस, ट्रेन, निजी वाहनों से देवघर, काशी व मुजफ्फरपुर जा रहे श्रद्धालु