जयंती में चलने का किया आह्वान
फोटो- 02 बैठक को संबोधित करते भाजपा नेतादरौंदा (सीवान): केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को घर -घर तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें और हर घर से एक सदस्य बना कर भाजपा से जोड़ंे. उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यालय में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने […]
फोटो- 02 बैठक को संबोधित करते भाजपा नेतादरौंदा (सीवान): केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को घर -घर तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें और हर घर से एक सदस्य बना कर भाजपा से जोड़ंे. उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यालय में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में अगली सरकार भाजपा की होगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने की जरूरत है. साथ ही पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती में कार्यकर्ताओं को अधिक -से -अधिक संख्या में चलने का आह्वान किया. इस मौके पर अनिल तिवारी, बाबूनाथ मांझी, रामाशंकर राम, रंजीत सिंह, शिव कुमार राम, राजेश श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार सिंह, मुकेश कुमार, राजन कुशवाहा उपस्थित रहे.