बदलते राजनीतिक परिवेश से हताशा की शिकार है भाजपा

फोटो-11-एमएलसी शिवप्रसन्न यादव व जदयू नेता मंसूर आलमसीवान. जदयू के वरिष्ठ नेता व एमएलसी शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि जद यू व राजद के विलय की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भाजपा में हताशा व निराशा दिख रही है.भ्रम व अफवाह फैलाने की भाजपा की राजनीति बिहार में कभी कारगर साबित नहीं होगी.गुरूवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

फोटो-11-एमएलसी शिवप्रसन्न यादव व जदयू नेता मंसूर आलमसीवान. जदयू के वरिष्ठ नेता व एमएलसी शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि जद यू व राजद के विलय की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भाजपा में हताशा व निराशा दिख रही है.भ्रम व अफवाह फैलाने की भाजपा की राजनीति बिहार में कभी कारगर साबित नहीं होगी.गुरूवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री यादव ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि जनता दल के रूप में बन रहे नये दल बिहार के विकास को और आगे बढ़ायेगी. भाजपा सामाजिक माहौल बिगाड़ कर समाज को बांटने मंे लगी है.हर घटनाओं को राजनीतिक रूप देना भाजपा का शगल बन गया है.जिले में हाल के माह में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर घटनाओं को भाजपा के स्थानीय से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं ने राजनीतिक तूल दिया.लेकिन जांच में उनकी कोशिश हर बार झूठी साबित हुई है.उनके आगमन से जिले में अधूरी पड़ी परियोजनाओं के कार्यों में तेजी आयेगी.पत्रकार वार्ता में पार्टी नेता मंसूर आलम,लालबाबु प्रसाद,सुरेंद्र यादव,योगेंद्र यादव,अर्जुन,अब्दुल करीम रिजवी,चंद्रकेतु सिंह उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version