महाराजगंज को जिला बनाने का जारी रहेगा आंदोलन : राहुल
महाराजगंज. जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव राहुल कुमार ने मीडिया के साथ वार्ता कर कहा है कि महाराजगंज के जनता कई वर्षों से महाराजगंज को जिला बनाने के लिए मांगे करती आ रही है. इसके लिए महाराजगंज में भूख हड़ताल से लेकर शांतिपूर्वक धरना -प्रदर्शन चलता रहा. बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को […]
महाराजगंज. जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव राहुल कुमार ने मीडिया के साथ वार्ता कर कहा है कि महाराजगंज के जनता कई वर्षों से महाराजगंज को जिला बनाने के लिए मांगे करती आ रही है. इसके लिए महाराजगंज में भूख हड़ताल से लेकर शांतिपूर्वक धरना -प्रदर्शन चलता रहा. बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सेवा यात्रा के दौरान एकमा प्रवास पर शिष्टमंडल द्वारा आवेदन जिला बनाने के 2012 में दिया गया था, जिसमें नीतीश कुमार द्वारा आश्वासन भी शिष्टमंडल को मिला था. सामान्य प्रशासन द्वारा 15 मई, 2012 को जिला व प्रस्तावित जिला की स्थिति व नक्शा दरसाते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से सीवान जिला समाहर्ता से मंतव्य मांगा गया था. कहां गयी सामान्य प्रशासन विभाग की चिट्ठी छात्र संघ के नेता श्री कुमार का कहना था कि सरकार द्वारा भेजी गयी चिट्ठी पर क्या कार्रवाई हुई. एक तरफ सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा यह बयान दिया जा रहा है कि सरकार को महाराजगंज को जिला बनाने का कोई प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आयेगा, तो विचार किया जायेगा. जिला बनाने की मांग महाराजगंज से कई फैक्स के माध्यम से भी दिया गया है, जिसकी प्राप्ति रसीद भी है. इस अवसर पर अभिषेक, बिट्टू, सचिन, सौरव, अखिलेश आदि लोग उपस्थित थे.