13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क अवरुद्ध कर न करें सरस्वती पूजन

तैयारी : कल होगी मां शारदे की पूजा-अर्चना, बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस सार्वजनिक स्थल पर पूजन के लिए लाइसेंस आवश्यक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी भी होंगे तैनात सीवान : विद्या दायिनी मां शारदे की पूजा -अर्चना 24 जनवरी को होगी.पूजा के दौरान सौहार्द न बिगड़ने पाये तथा लोगों के जनजीवन पर कोई प्रतिकूल असर […]

तैयारी : कल होगी मां शारदे की पूजा-अर्चना, बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस
सार्वजनिक स्थल पर पूजन के लिए लाइसेंस आवश्यक
पुलिस बल एवं दंडाधिकारी भी होंगे तैनात
सीवान : विद्या दायिनी मां शारदे की पूजा -अर्चना 24 जनवरी को होगी.पूजा के दौरान सौहार्द न बिगड़ने पाये तथा लोगों के जनजीवन पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े. इसको लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है.प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.
सात सौ पूजा समितियों को प्रशासन ने जारी किया लाइसेंस : सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस थाना स्तर पर जारी किया जा रहा है.
सदर पुलिस अनुमंडल में अब तक विभिन्न थाना से 400 से अधिक लाइसेंस जारी कर किया गया है. महाराजगंज अनुमंडल में भी 300 से अधिक लाइसेंस जारी किया गया है और आवेदनों पर लाइसेंस दिये जाने का सिलसिला जारी है. लाइसेंस जारी करने के साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को प्रमुख दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हीं करीब 350 जगहों पर सरस्वती पूजा समारोह की सूचना है.विद्यालय व घर में मूर्ति पूजन के लिए नहीं जरूरी है लाइसेंस : लाइसेंस लेने के बाद हीं सरस्वती पूजन के आदेश के बाद लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. मुहल्ला एवं शैक्षणिक संस्थानों में पूजा के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है. वे मूर्ति विसजर्न के लिए जुलूस नहीं निकालेंगे.
सदर एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर पूजन व जुलूस एवं विसजर्न के लिए लाइसेंस आवश्यक है. वैसे शीघ्र प्रशासन अपनी तरफ से इस बाबत सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारी में व्यस्त है.
डीजे के प्रयोग पर प्रतिबंध : प्रशासन ने पूजा आयोजन समिति को ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए भी अनुमति लेने का निर्देश दिया है. प्रशासन द्वारा सरस्वती पूजा में डीजे व आर्केस्ट्रा पर पूर्णत: प्रतिबंध करते हुए खुले में अबीर गुलाल लगाने पर भी प्रतिबंधित कर रखा है.
25 से 27 तक होगा मूर्ति विसजर्न : प्रशासन द्वारा मूर्ति विसजर्न के समय एवं तिथि निर्धारित किया गया है. शैक्षणिक स्थानों को 25 जनवरी व अन्य पूजा समितियों को 27 जनवरी तक मूर्ति विसजर्न कर सकेंगे. नगर क्षेत्र में 26 जनवरी को मूर्ति विसजर्न पर रोक रहेगी.
सदर अनुमंडल में 1863 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई : सदर अनुमंडल में 1863 लोगों पर शांति भंग होने की आशंका पर एसडीएम के आदेश पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. 50 हजार से 1 लाख का बांड भरवाया गया है. गुरूवार को एम एच नगर थाना में एस्पेशल कोर्ट लगा कर लोगों से बांड भरवाया गया. इसके साथ हीं महाराजगंज अनुमंडल में भी 200 से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
शांति समिति की बैठक : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक मुफस्सिल थान में हुई. जिसमें पूजा को शांति पूर्वक संपन्न कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
हसनपुरा संवाददाता के अनुसार एमएच नगर थाना के हरपुर कोटवां गांव के सरस्वती विसजर्न जुलूस को को इसलामपुर गांव होकर जाने से एक सामुदाय को रोक लगाने की समस्या को लेकरशांति समिति की बैठक बुधवार को एसडीपीओ विजय कुमार व एसडीओ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें दोनों समुदायों के प्रबुद्घ लोगों ने भाग लिया़ एक पक्ष द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों ने पूर्ववत की तरह दोनों पक्ष आपस में मिल कर पर्व मनाने की रजामंदी जाहिर की, लेकिन एक पक्ष द्वारा इसे निजी जमीन बता कर इनकार कर दिया़ जिला प्रशासन ने कोई निर्णय निकलता नहीं देख पुन: एक पक्ष को सोच-समझकर फैसला लेने को कहा़. इस मौके पर आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर महमद युसूफ, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलाउद्दीन अंसारी, सीओ अजीत कुमार सिंह के अलावा अन्य कई दोनों पक्षों के प्रबुद्घ लोग मौजूद थ़े
इसका रखना होगा विशेष ख्याल
सड़क को अवरुद्ध कर न रखें सरस्वती प्रतिमा
बिना कनेक्शन के पूजा पंडाल में न करें बिजली का प्रयोग
आग या अन्य कोई आपदा की स्थिति से निबटने के लिए करें उपाय
जबरन पूजा के लिए चंदा वसूली पर होगा मुकदमा
पूजा पंडाल में फूहड़ गीतों का न करें प्रसारण
शहर में होंगे विविध कार्यक्रम
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में पूजा -अर्चना
सिटी मांटेसरी हाइस्कूल गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीराम कृष्ण मिशन हाइस्कूल,छपरा रोड स्थित मंदिर में पूजन समारोह
जेके कॉन्वेंट स्कूल,मालवीय चौक पर पूजन समारोह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें