जय घोष से गूंजा पूरा क्षेत्र

फोटो- 03- यज्ञ को ले निकाली गयी शोभायात्रा. जामो . श्रीरामजानकी वैष्णव वैैरागी मठ माधोपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 सीताराम महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में शुक्रवार को नगर परिक्रमा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. श्रीरामजानकी की प्रतिमा एवं राधेकृष्ण की प्रतिमा के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने आस-पास के गांवों की परिक्रमा सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:02 PM

फोटो- 03- यज्ञ को ले निकाली गयी शोभायात्रा. जामो . श्रीरामजानकी वैष्णव वैैरागी मठ माधोपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 सीताराम महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में शुक्रवार को नगर परिक्रमा का कार्यक्रम संपन्न हुआ. श्रीरामजानकी की प्रतिमा एवं राधेकृष्ण की प्रतिमा के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने आस-पास के गांवों की परिक्रमा सुबह सात बजे से मठ के सचिव सह कार्यपालक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार क्रांतिकारी के नेतृत्व में माधोपुर गांव होते हुए गंगा हाता, फागु साह के टोला, लक्ष्मीपुर, खोरीपाकर आदि गांवों का परिभ्रमण किया. खोरी पाकर गांव में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जहां संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा ने एक सभा को संबोधित किया. सभा में यज्ञ की महत्ता तथा हिंदुत्व के बारे में विशेष जोर दिया गया. नगर परिभ्रमण के कार्यक्रम में मठ के महंत टीमन दास वैरागी , फलहारी चंदन दास जी महाराज, शिष्य राम दास, बीर बहादुर, मुखिया विजय कुमार सहित अन्य लोग शोभायात्रा में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version