गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी में जुटे एनसीसी कैडेट्स

फोटो: 15 गणतंत्र दिवस पर तैयारी करते एनसीसी के कैडेट्स.संवाददाता, सीवानगणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालयों सहित महाविद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर गत एक सप्ताह से हर दिन रिहर्सल जारी है. शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व जेड ए इस्लामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों पर सबकी नजर रहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 5:02 PM

फोटो: 15 गणतंत्र दिवस पर तैयारी करते एनसीसी के कैडेट्स.संवाददाता, सीवानगणतंत्र दिवस को लेकर विद्यालयों सहित महाविद्यालयों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर गत एक सप्ताह से हर दिन रिहर्सल जारी है. शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व जेड ए इस्लामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों पर सबकी नजर रहती है. डीएवी महाविद्यालय परिसर में डीएवी व इस्लामियां महाविद्यालय के कैडेटों का संयुक्त अभ्यास जारी है. इसके लिए एनसीसी बटालियन मुख्यालय छपरा से तीन पदाधिकारी भी आये हुए हैं. डीएवी के एनसीसी पदाधिकारी प्रो. केपी गोस्वामी ने बताया कि दोनों महाविद्यालयों मेंे 160-160 एनसीसी कैडेट्स हैं, जिनमें महिला कैडेट्स भी शामिल हैं. श्री गोस्वामी ने बताया कि छपरा से आये सूबेदार मनोज नारायण, हवलदार सुनील कुमार ओझा व एन के गुप्ता की देख रेख में पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस्लामिया के एनसीसी पदाधिकारी मो. इलियास ने बताया कि इस तैयारी मेंे लड़किया भी हिस्सा ले रही हैं. इधर वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भी शुक्रवार को एनसीसी के छात्र पसीना बहाते देखे गये. डीएवी उच्च विद्यालय के एनसीसी के छात्र भी तैयारी में लगे हैं. ये सभी गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को सलामी देंगे.

Next Article

Exit mobile version