तीन दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना

दो लाख 56 हजार नकद समेत शराब व बहुमूल्य सामान चुरायेमौके पर पहुंच कर पुलिस ने की जांचतरवारा . जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार सोनवर्षा में शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक विदेशी कंपोजिट शराब दुकान समेत तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के सामान, शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 4:03 PM

दो लाख 56 हजार नकद समेत शराब व बहुमूल्य सामान चुरायेमौके पर पहुंच कर पुलिस ने की जांचतरवारा . जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार सोनवर्षा में शुक्रवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक विदेशी कंपोजिट शराब दुकान समेत तीन दुकानों का ताला तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के सामान, शराब तथा दो लाख 56 हजार नकद रुपये की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बाजार सोनवर्षा स्थित विदेशी शराब दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर 17 हजार नकद व आठ हजार रुपये मूल्य की देसी व विदेशी शराब की चोरी की. उसके बाद चोरों ने ओम हार्ड वेयर दुकान का ताला तोड़ कर बहुमूल्य कागजात समेत दो लाख 26 हजार रुपये नकद तथा गुप्ता जेनरल स्टोर का ताला तोड़ कर 20 हजार नकद समेत लगभग 40 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. दुकान में चोरी होने की सूचना जैसे ही ओम हार्ड वेयर के मालिक उपेंद्र कुमार सिंह को मिली, तो उन्होंने स्थानीय इंस्पेक्टर उद्धव सिंह को दी. इंस्पेक्टर के निर्देश पर थाने में पद स्थापित सहायक अवर निरीक्षक राम सागर सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया. इस बाबत इंस्पेक्टर ने कहा कि चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version