एकता का संदेश देती झांकियां निकलेंगी
फोटो : 25. परेड का रिहर्सल करते एनसीसी कैडेट 26. परेड का रिहर्सल करतीं छात्राएं 27. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करतीं छात्राएं गणतंत्र दिवस को ले राजेंद्र स्टेडियम में चल रहा परेड का रिहर्सल सीवान. गणतंत्र दिवस तैयारियां जोरों पर हैं. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम […]
फोटो : 25. परेड का रिहर्सल करते एनसीसी कैडेट 26. परेड का रिहर्सल करतीं छात्राएं 27. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करतीं छात्राएं गणतंत्र दिवस को ले राजेंद्र स्टेडियम में चल रहा परेड का रिहर्सल सीवान. गणतंत्र दिवस तैयारियां जोरों पर हैं. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के अलावा संस्थाओं द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेंगी. इस दौरान राष्ट्रीय एकता का संदेश देती प्रदर्शनी सबसे आकर्षण का केंद्र होगी. राजेंद्र स्टेडियम में प्रदेश के कला व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अतिथि होंगे. इस दौरान गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस व एनसीसी के कैडेटों के अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र परेड में हिस्सा लेंगे, जिसको लेकर यहां रिहर्सल चल रहा है. सुबह से दोपहर बाद तक स्कूली छात्र तथा एनसीसी कैडेट अपना अभ्यास कर रहे हैं. समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यक्रमों से संबंधित झांकियां प्रमुख रूप से प्रदर्शित की जायेंगी. दूसरी ओर महादलित बस्तियों में आयोजित होने वाले समारोह में टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ध्वजा रोहण करेंगे, जिसकी तैयारी चल रही है.