19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में बरामद हुए हथियार

हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के समीप शुक्रवार की संध्या दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गये थे. वहीं स्थानीय लोगों ने एक देसी कट्टा और 315 बोर का कारतूस बरामद कर हुसैनगंज पुलिस को सांैप दिया़ माहपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष शफी अहमद ने […]

हुसैनगंज . थाना क्षेत्र के माहपुर गांव के समीप शुक्रवार की संध्या दो गुटों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गये थे. वहीं स्थानीय लोगों ने एक देसी कट्टा और 315 बोर का कारतूस बरामद कर हुसैनगंज पुलिस को सांैप दिया़ माहपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष शफी अहमद ने स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि एमएच नगर थाने के पियाउर गांव निवासी सोनू जीप चालक एक रिक्शाचालक और बाइक को धक्का मार कर भाग रहा था, तभी उनसे जीपचालक की कहासुनी और मारपीट हो गयी. तभी भीड़ में दो नामजद सहित अन्य अज्ञात चार लोगों ने कट्टा निकाल कर फायरिंग करनी चाही, तभी ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और हथियार छीन कर थाने को सूचित किया़ उधर, पियाउर गांव के अनिश सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि संध्या पांच बजे अपनी मौसी के घर फरीदपुर जा रहे थे. उन्होंने ड्राइवर के प्रति सहानुभूति जतायी, तभी गांव के ही शफी अहमद, शेर अहमद सहित अन्य दो लोगों ने मारपीट कर सोने की चेन और 25 हजार रुपये लूट लिये़ इस बाबत थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें