सदर एसडीओ हुए बेस्ट इआरओ पुरस्कार से सम्मानित
फोटो- 01-एसडीओ दुर्गेश कुमार को सम्मानित करते मुख्य सचिव. मुख्य सचिव ने पटना में किया पुरस्कृतपुरस्कार में मिला प्रशस्ति पत्र व नकद राशि सारण आयुक्त व सीवान डीएम ने दी बधाईसीवान . सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार को चुनाव आयोग द्वारा बेस्ट इआरओ पुरस्कार से सम्मानित […]
फोटो- 01-एसडीओ दुर्गेश कुमार को सम्मानित करते मुख्य सचिव. मुख्य सचिव ने पटना में किया पुरस्कृतपुरस्कार में मिला प्रशस्ति पत्र व नकद राशि सारण आयुक्त व सीवान डीएम ने दी बधाईसीवान . सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची निबंधन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार को चुनाव आयोग द्वारा बेस्ट इआरओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार रविवार को पटना के सिंचाई भवन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र व 20 हजार नकद देकर सम्मानित किया. श्री कुमार को यह पुरस्कार रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है. इस विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 76 प्रतिशत मतदाता सूची में अशुद्धियों को दूर किया गया, साथ ही इस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या में कमी आयी है. इस विधानसभा क्षेत्र में नये मतदाताओं की संख्या में भी 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. राज्य में तीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी व तीन इआरओ को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. एसडीओ श्री कुमार सम्मानित होने वाले सारण प्रमंडल के इकलौते पदाधिकारी हैं. उनके सम्मानित होने पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त उपेंद्र कुमार व जिलाधिकारी सीवान संजय कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.