आज से शुरू होगा हनुमान मंदिर में महोत्सव
फोटो- 02 शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर.नौ दिवसीय कार्यक्रम में बहेगी राम कथा की रस धारातीन फरवरी को होगा दिव्य दर्शन संवाददाता, सीवाननगर की शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार से नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत होगी. इसमें नौ दिनों तक श्रीराम कथा की रस धार बहेगी. स्वामी गणेश दत्त शुक्ल द्वारा प्रवचन दिया […]
फोटो- 02 शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर.नौ दिवसीय कार्यक्रम में बहेगी राम कथा की रस धारातीन फरवरी को होगा दिव्य दर्शन संवाददाता, सीवाननगर की शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार से नौ दिवसीय महोत्सव की शुरुआत होगी. इसमें नौ दिनों तक श्रीराम कथा की रस धार बहेगी. स्वामी गणेश दत्त शुक्ल द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. तीन फरवरी को सुंदर कांड का 40 वां समारोह मनाया जायेगा. तीन फरवरी की शाम छह बजे से हनुमान जी के दिव्य दर्शन होंगे और रात आठ बजे के बाद महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस आयोजन के दौरान पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है और यहां देश-विदेश से भी श्रद्धालु हनुमान जी के दिव्य दर्शन के लिए आते हैं. इस अवसर पर स्वामी जी भी सीवान पधारते हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में उनके विदेशी भक्त भी यहां पहुंचते हैं. मंदिर के नव निर्माण के बाद यहां बृहत स्तर पर यह सिलसिला वर्षों से जारी है.