दरौंदा में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

दरौंदा . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड प्रधान सहायक प्रकाश चंद्र दास, अंचल प्रधान सहायक हिमांशु कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी महावीर मांझी आदि उपस्थित थे़ बीडीओ एवं सीओ ने 110 मतदान केंद्रांे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 5:02 PM

दरौंदा . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, प्रखंड प्रधान सहायक प्रकाश चंद्र दास, अंचल प्रधान सहायक हिमांशु कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी महावीर मांझी आदि उपस्थित थे़ बीडीओ एवं सीओ ने 110 मतदान केंद्रांे का निरीक्षण कर मतदाताओें को मतदान करने के लिए जागरूक किया़ इस मौके पर मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित थे़ सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोक दरौंदा . सामाजिक कार्यकर्ता हैदर इमाम (50) की मृत्यु की खबर से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी़ सिरसांव पंचायत भवन पर मुखिया जीनत कौसर दिलावर की अध्यक्षता में रविवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया़ शोकसभा में सरपंच आशा कुमारी, उपमुखिया जाकिर हसन दिलावर, पंच अनिता देवी, राजा ठाकुर, सुदामा राय, छोटे खां, कादिर अहमद, कृष्णा यादव, राजीव भारती, आनंद पंडित, मनोज राम, संजय मांझी, दिनेश राय आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version