profilePicture

पथ संचरण कर मतदाताओं को किया जागरूक

फोटो. 01- मतदाता दिवस पर पथ संचरण करते एसडीओ, एएसपी, विधायक व अन्य.महाराजगंज. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाराजगंज के विधायक डॉ कुमार देवरंजन, एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अवकाश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संतोष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत, व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष हेम नारायण साह, महाराजगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:02 PM

फोटो. 01- मतदाता दिवस पर पथ संचरण करते एसडीओ, एएसपी, विधायक व अन्य.महाराजगंज. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाराजगंज के विधायक डॉ कुमार देवरंजन, एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अवकाश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संतोष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत, व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष हेम नारायण साह, महाराजगंज के ब्लॉक प्रमुख राजकुमार भारती, शक्ति शरण सिंह, उप नप अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद आदि की अगुआई में पथ संचरण किया गया. पथ संचरण अनुमंडल मुख्यालय से निकल कर प्रकाश पंप के रास्ते राजेंद्र चौक, बाटा चौक, शहीद फुलेना बाबू चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां मतदाताओं को एसडीओ द्वारा शपथ दिलायी गयी. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बंगरा गांव में बूथ 58, 59 पर शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर भरत ठाकुर, नागमणि सिंह, अमरेंद्र कुमार राठौर, टुन्ना जी, हरिशंकर आशिष, देवेंद्र कुमार राठौर, अधिवक्ता पीपी रंजन, अधिवक्ता जयप्रकाश, अनिल सिंह समेत अन्य शामिल थे. बसंतपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के पंचायत परिसर में बीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. नये मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किया गया. मौके पर बीएलओ रेयाज अहमद, बीएओ आनंद वर्द्धन सिंह, कामेश्वर सिंह, विनय कुमार, शशि कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार बीडीओ योगेंद्र पासवान ने मुख्यालय परिसर में मतदाताआंे को शपथ दिलायी और पथ संचरण कर लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर प्रमुख जनार्दन प्रसाद, लाल बहादुर पर्वत, रामचंद्र सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version