यज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

दरौली . प्रखंड क्षेत्र के कुम्हटी भिटौली गांव में रविवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय पंच कंुडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ कलशयात्रा के साथ आरंभ हो गया. कलशयात्रा में श्री लक्ष्मी नारायण के जय घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा के आगे-आगे हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ साधु-संत चल रहे थे. कलशयात्रा कुम्हटी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:02 PM

दरौली . प्रखंड क्षेत्र के कुम्हटी भिटौली गांव में रविवार से शुरू हो रहे नौ दिवसीय पंच कंुडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ कलशयात्रा के साथ आरंभ हो गया. कलशयात्रा में श्री लक्ष्मी नारायण के जय घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा के आगे-आगे हाथी-घोड़े, बैंड बाजे के साथ साधु-संत चल रहे थे. कलशयात्रा कुम्हटी से शुरू हो कर आठ किलो मीटर दूर दरौली पंचमंदिरा सरयू तट पर जल भरा और वापस यज्ञ मंडप में लाकर कलशों को स्थापित किया गया. यज्ञ के आचार्य पं दिनेश्वर पांडेय ने सारी प्रक्रिया संपन्न करायी. सीताराम महायज्ञ व संत सम्मेलन का समापनजामो . माधोपुर में चल रहे नौ दिवसीय 1008 सीताराम महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. इसको लेकर भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें नेपाल से आये साधु-संतों ने भाग लिया. हवन में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. इस अवसर पर रविवार को नवनिर्मित मंदिर में मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्थापना की गयी. मठ के सचिव धर्मेंद्र क्रांतिकारी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए आस-पास के लोगों ने काफी सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version