मैरवा को अनुमंडल बनाने की भाजपा नेता ने की सिफारिश
सीवान . जनता की पुरानी मांग को सरकार को जल्द ही पूरा कर मैरवा को अनुमंडल का दर्जा दे. ये बातें भाजपा नेता दीप नारायण सिंह ने कही. उन्होंने अनुमंडल का दर्जा देने के लिए सिफारिश की है. साथ ही महाराजगंज को जिले का दर्जा को जायज ठहराते हुए कहा है कि महाराजगंज सभी अर्हताओं […]
सीवान . जनता की पुरानी मांग को सरकार को जल्द ही पूरा कर मैरवा को अनुमंडल का दर्जा दे. ये बातें भाजपा नेता दीप नारायण सिंह ने कही. उन्होंने अनुमंडल का दर्जा देने के लिए सिफारिश की है. साथ ही महाराजगंज को जिले का दर्जा को जायज ठहराते हुए कहा है कि महाराजगंज सभी अर्हताओं को पूरा करता है. वहीं मैरवा अनुमंडल के हर दृष्टिकोण से सक्षम है. उन्होंने कहा कि मैरवा, गुठनी, दरौली सहित अन्य ब्लॉकों को मिला कर मैरवा को अनुमंडल बनाया जा सकता है.