ॅअग्निपीडि़त परिवार से मिल दी आर्थिक मदद
फोटो : 01-पीडि़त परिवार से मिलते भाजयुमो नेता चंदविजय प्रकाश यादव. रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में मंगलवार को अगलगी पीडि़त परिवार से मिल कर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव ने आर्थिक मदद की. मालूम हो कि गांव के रामाजी चौरसिया का झोंपड़ीनुमा घर गुरुवार की मध्य रात्रि आग लग […]
फोटो : 01-पीडि़त परिवार से मिलते भाजयुमो नेता चंदविजय प्रकाश यादव. रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के पंजवार गांव में मंगलवार को अगलगी पीडि़त परिवार से मिल कर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव ने आर्थिक मदद की. मालूम हो कि गांव के रामाजी चौरसिया का झोंपड़ीनुमा घर गुरुवार की मध्य रात्रि आग लग जाने से जल गया था. उन्होंने कहा कि गरीबों व पीडि़तों की सेवा करना मानव का धर्म है. उन्होंने समाज के लोगों ने भी पीडि़त की सहायता करने की अपील की. मौके पर पारस भगत, शंकर शर्मा, गोपाल सिंह, राकेश दूबे, प्रशांत दूबे, राजू चौरसिया, धूरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.