सीवान . दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. इससे शहर की हुई स्थिति ने नगर पर्षद के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़कों पर जिधर देखें उधर कूड़े-कचरे का अंबार और गंदगी नजर आ रही है. मुहल्लों की नालियां लबालब हो कर सड़कों पर बह रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं शहर के फतेहपुर बाइपास, मालवीय चौक, अयोध्यापुरी, पुरानी किला, बनिया टोली, शुक्ल टोली आदि मुहल्लों स्थिति और भी दयनीय है, जहां जलजमाव से लोग त्रस्त हैं. वैसे तो इन मुहल्लों में सालों भर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है, परंतु इस हल्की बारिश से ही स्थिति और बदतर हो गयी है.