19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

297 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मैरवा. लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इस दौरान मैरवा पुलिस को शराब के मामले बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

मैरवा. लोकसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार जांच अभियान चला रही है. इस दौरान मैरवा पुलिस को शराब के मामले बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. रविवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त एफएसटी के जवान पुअनि शैलेंद्र कुमार राय ने शराब से लदी मिनी ट्रक सहित चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गाड़ी की थाना प्रभारी प्रमोद साह ने जांच किया तो कोहड़ा के अंदर भारी मात्रा में शराब की कार्टन को छुपाया गया था. पुलिस ने दिल्ली नंबर की गाड़ी से 297 कार्टन यानी 2673 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. 750 एमल शराब की बोतल पर चंडीगढ़ निर्मित राजधानी व्हिस्की लिखा हुआ था. इसका सेल केवल चंडीगढ़ में ही होता है. शराब कारोबारी दिल्ली से गाड़ी में शराब को लेकर तस्करी के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के आजादपुर गांव के प्रदीप सिंह, नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के अलौधिया गांव के विनय सिंह तथा यूपी के महराजगंज थाना क्षेत्र के मोहानापुर ढाला के जयंत कुमार के रुप में हुई. इस मामले में मैरवा सदर-2 के एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि डीसीएम गाड़ी में कोहड़ा के अंदर छुपाकर चंडीगढ़ निर्मित राजधानी विस्की अंग्रेजी शराब के 2673 लीटर शराब बरामद किया गया है. इसकी बाजार वैल्यू लगभग 10 लाख से ऊपर आंकी गयी है. पुलिस ने इस मामले में चालक सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है.पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही शराब कारोबारी को पुलिस अपने गिरफ्त में ले सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें