प्रशासन के संरक्षण के कारण बढ़ रहा अपराध: माले

सीवान: हुसेनगगंज थाना अंतर्गत माहपुर गांव के पैक्स अध्यक्ष सफी अहमद के भाई शेरे अहमद पर हमले की निंदा करते हुए भाकपा माले ने जिले में बढ़ते अपराध के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इन घटनाओं के खिलाफ पांच फरवरी को माले ने माहपुर में प्रतिवाद सभा करने का एलान किया है. पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 4:02 PM

सीवान: हुसेनगगंज थाना अंतर्गत माहपुर गांव के पैक्स अध्यक्ष सफी अहमद के भाई शेरे अहमद पर हमले की निंदा करते हुए भाकपा माले ने जिले में बढ़ते अपराध के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. इन घटनाओं के खिलाफ पांच फरवरी को माले ने माहपुर में प्रतिवाद सभा करने का एलान किया है.

पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि यह सिर्फ शेरे अहमद पर हमला नहीं पूरे जिले में लगातार अपराधियों के जरिये हत्या, अपहरण, डकैती की घटनाएं घट रही है, जिसका ठोस उदाहरण असॉव पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, तियर गांव निवासी की ईंट भट्ठा पर गला दबा कर हत्या, टडवा में गोड़ जाति के लड़के की हत्या, सीवान शहर में कई हत्याएं, गोरेयाकोठी सहित जिले में डकैती की घटनाएं शामिल हैं.

प्रशासन अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने में विफल है. जिला सचिव ने कहा कि हुसैनगंज प्रखंड में भाकपा माले का लगातार जनाधार बढ़ रहा है, इसलिए सत्ताधारी पार्टियां अपराधियों के द्वारा हमला करवा कर जनता के बीच दहशत पैदा करना चाह रही है.

Next Article

Exit mobile version