हिंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं : रामेश्वर सिंहफोटो- 01 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि रघुनाथपुर (सीवान).चकरी बाजार के गंडक खेल मैदान में हिंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बलि की टीम से चकरी को टीम को 25 रनो से पराजित कर दिया़ टॉस जीत कर चकरी की टीम ने क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया़ पहले खेलते हुए बलि ने नौ विकेट पर 175 रन बनाये़ जवाब में चकरी की टीम ने 20 ओवर में 149 रन ही बना पायी. बलि के विजय कुमार मैन ऑफ द मैच चुने गये़ खेल का उद्घाटन भाजपा नेता सह समाजसेवी रामेश्वर सिंह ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त किया व बैटिंग की़ इस मौके पर उन्हांेने कहा कि खेल आपसी द्वेष को भुला कर खेलना चाहिए. उन्हांेने मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया़ ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस मौके पर उप प्रमुख दिलीप भगत, विगु साह, दिनेश साह, सुजीत कुमार निराला, ददन पंडित, अंकेश कुमार, ब्रजेश सिंह सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे़
बलि ने चकरी को 25 रनों से हराया
हिंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं : रामेश्वर सिंहफोटो- 01 खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि रघुनाथपुर (सीवान).चकरी बाजार के गंडक खेल मैदान में हिंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बलि की टीम से चकरी को टीम को 25 रनो से पराजित कर दिया़ टॉस जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement