बीइओ ने अमरण अनशन तोड़वाया
अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने कारण अनशन पर बैठा था युवकगोरेयाकोठी(सीवान): अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने पर दो दिनों से अनशन पर बैठे राकेश कुमार को बुधवार को बीइओ ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. मालूम हो कि संग्रामपुर गांव के राकेश कुमार ने दस साल से अधिक बीत जाने के बावजूद आश्रित नौकरी नहीं […]
अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने कारण अनशन पर बैठा था युवकगोरेयाकोठी(सीवान): अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिलने पर दो दिनों से अनशन पर बैठे राकेश कुमार को बुधवार को बीइओ ने जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. मालूम हो कि संग्रामपुर गांव के राकेश कुमार ने दस साल से अधिक बीत जाने के बावजूद आश्रित नौकरी नहीं मिलने के कारण प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार से आमरण अनशन शुरू किया था. आमरण अनशन शुरू होते ही कई लोगों ने अपना समर्थन देते हुए अनशन पर बैठ गये. जिसके बाद आमरण अनशन शुरू हुआ था. बुधवार को देर शाम बीइओ ने पहुंच कर अनशन को तोड़वाया. मालूम हो कि राकेश की मां की दस वर्ष पूर्व सेवा काल के दौरान हो गयी थी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ यादव, प्रो. योगेश्वर त्रिपाठी, हरेराम यादव उपस्थित रहे. बीइओ ने लिखित आश्वासन दिया कि सोमवार को नियोजन समिति की बैठक बुला कर मंगलवार को नियुक्ति पत्र दे दी जायेगी.