सांसद के स्वस्थ होने की कार्यकर्त्ताओं ने की कामना
सीवान: गुरुवार को नगर के महादेवा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं व सांसद समर्थकों द्वारा उनकी तबीयत खराब होने के बाद शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा -अर्चना व हवन किया गया. विदित हो कि सांसद ओमप्रकाश यादव की तबीयत विगत दो सप्ताह से खराब है. जिन्हें इलाज के लिए नयी दिल्ली […]
सीवान: गुरुवार को नगर के महादेवा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं व सांसद समर्थकों द्वारा उनकी तबीयत खराब होने के बाद शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा -अर्चना व हवन किया गया. विदित हो कि सांसद ओमप्रकाश यादव की तबीयत विगत दो सप्ताह से खराब है.
जिन्हें इलाज के लिए नयी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती कराया गया है. यह पूजा भतीजे सत्य विजय प्रकाश यादव उर्फ गब्बर यादव के नेतृत्व में हुआ. सांसद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ शिव -अर्चना की गयी.
इस अवसर पर राजेश यादव, नमस्ते यादव, राकेश कुमार, अशोक यादव, राजन साह, प्रदीप मांझी, पंकज श्रीवास्तव, आशीष पटेल,संतोष यादव, उमेश यादव, धर्मेंद्र कुमार, अशोक भारती, उमाकांत यादव, कृष्णा , संगीता सिन्हा, अनिल यादव, प्रशांत दूबे, छोटू दूबे आदि शामिल थे.