बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन सीवान ने मारी बाजी
महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम में चल रहे पूर्व विधायक स्व उमाशंकर प्रसाद जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन डबल खिलाडि़यों के सात व सिंगल खिलाड़ी के दो मुकाबले हुए. डबल के पहले मुकाबले में सीवान के दिल नवाज एंड पार्टनर ने महाराजगंज के अशरफ पार्टनर को हराया. दूसरे मैच में आसिफ पार्टनर […]
महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के चंद्रशेखर इंडोर स्टेडियम में चल रहे पूर्व विधायक स्व उमाशंकर प्रसाद जिलास्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन डबल खिलाडि़यों के सात व सिंगल खिलाड़ी के दो मुकाबले हुए. डबल के पहले मुकाबले में सीवान के दिल नवाज एंड पार्टनर ने महाराजगंज के अशरफ पार्टनर को हराया. दूसरे मैच में आसिफ पार्टनर सीवान ने गुड्डू पार्टनर महाराजगंज को, सुभाष पार्टनर सीवान, शिवम पार्टनर ने समीर पार्टनर को, आशुतोष पार्टनर सीवान ने सादिक पार्टनर को विजय पार्टनर महाराजगंज ने विक्की पार्टनर को, एजाज पार्टनर महाराजगंज में विकास पार्टनर को पराजित किया. वहीं सिंगल खेल के पहले मुकाबले में सीके पटेल गोपालगंज ने महाराजगंज विशाल को हराया. महाराजगंज के जितेंद्र कुमार ने गोपालगंज के डॉ आशिष को पराजित किया. उक्त आशय की जानकारी इ प्रमोद रंजन ने दी.