आपसी सौहार्द के बीच हुआ सरस्वती विसर्जन … पेज 5
फोटो. 04 गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जाते श्रद्धालुमहाराजगंज. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के तालाब व बहती नहरों में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां शारदे के प्रतिमाओं का विसर्जन 28 जनवरी को देर संध्या तक आपसी सौहार्द के बीच संपन्न हुआ. शहर के कलकटारीयट पोखरा, राम जानकी मठ पोखरा, घरभरन […]
फोटो. 04 गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए जाते श्रद्धालुमहाराजगंज. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के तालाब व बहती नहरों में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां शारदे के प्रतिमाओं का विसर्जन 28 जनवरी को देर संध्या तक आपसी सौहार्द के बीच संपन्न हुआ. शहर के कलकटारीयट पोखरा, राम जानकी मठ पोखरा, घरभरन साह का पोखरा, सिहौता शिव मंदिर का पोखरा, सिंकदरपुर से होकर खेदु छपरा गंडकी नदी, धोबवलिया का शिव मंदिर का पोखरा, पोखरा गांव का पोखरा, माधोपुर के पोखरा सहित अन्य जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया. प्रभारी थाना अध्यक्ष रजनीकांत द्वारा प्रत्येक जलाशय पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. प्रशासन को धन्यवादमहाराजगंज थाना क्षेत्र के 16 पंचायतों में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा संपन्न कर लेने को लेकर विभिन्न लोगों ने प्रभारी थाना अध्यक्ष रजनीकांत व महाराजगंंज के बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संतोष कुमार को धन्यवाद दिया है. सहयोग की भावना से जनता के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार से शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सौहार्द के बीच मां शारदे का पूजा संपन्न करा लेने पर अमरेंद्र कुमार राठौर, दिलीप कुमार सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो सुबोध सिंह, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नागमणी सिंह, नप के अध्यक्ष शारदा देवी, विश्वंभर सिंह, ध्रुव यादव, सत्य प्रकाश सिंह ने स्थानीय प्रशासन की कार्य की सराहना की है.