धान खरीद के लिए पैक्स करें बोरा की खरीद
सीवान:बोरा के अभाव में पैक्स केंद्रों पर प्रभावित हो रहे धान के खरीद को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.निर्देश जारी करते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि धान के खरीद के लिए प्रति बोरा पैक्स को दस रूपये दिये जायेगा.जिससे की बोरा के अभाव […]
सीवान:बोरा के अभाव में पैक्स केंद्रों पर प्रभावित हो रहे धान के खरीद को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है.निर्देश जारी करते हुए डीएम श्री सिंह ने कहा कि धान के खरीद के लिए प्रति बोरा पैक्स को दस रूपये दिये जायेगा.जिससे की बोरा के अभाव में धान की खरीद प्रभावित नहीं हो.जल्द निर्धारित होगा वाहन किरायासीवान:शहर में यात्री परिचालन के लिए वाहन का किराया जल्द निर्धारित किया जायेगा.इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने परिवहन कार्यालय को निर्देश दिया है.जिसके तहत शीघ्र ही शहर के विभिन्न स्थानों के बीच परिचालन को लेकर किराया सूची सभी वाहन चालकों व मालिकों को उपलब्ध कराया जायेगा.