शिविर लगा कर बनाये गये भाजपा के सैकड़ों सदस्य
बड़हरिया(सीवान): प्रखंड के चैनछपरा नोनिया टोली, कोइरीगांवा, में भाजपा के किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गिरि के नेतृत्व में शिविर लगा कर सैकड़ों लोगों भाजपा का सदस्य बनाया गया है. चैन छपरा नोनिया टोली में सदस्यता अभियान के तहत डॉ. गिरि ने कहा कि भाजपा हीं समाज हर तबके को मान सम्मान देती […]
बड़हरिया(सीवान): प्रखंड के चैनछपरा नोनिया टोली, कोइरीगांवा, में भाजपा के किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गिरि के नेतृत्व में शिविर लगा कर सैकड़ों लोगों भाजपा का सदस्य बनाया गया है. चैन छपरा नोनिया टोली में सदस्यता अभियान के तहत डॉ. गिरि ने कहा कि भाजपा हीं समाज हर तबके को मान सम्मान देती रही है व उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. चैन छपरा नोनिया टोली में अजीत कुमार, काशीनाथ महतो , मुरारी महतो, बासमती देवी आदि ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया. इस शिविर में जिला पार्षद बालमिकी प्रसाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मुखिया बाबू लाल प्रसाद, राजेश शर्मा मौजूद थे.