बरातियों ने बाइक सवार को पीटा
नौतन . मुख्यालय में गुरुवार की रात साइड मांगने को लेकर बरातियों व बाइक सवार युवक के बीच मारपीट हो गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक सेमरिया गांव का पंकज कुमार सिंह बताया जाता है. मालूम हो कि पंकज नौतन बाजार से अपने गांव जा रहा था. तभी […]
नौतन . मुख्यालय में गुरुवार की रात साइड मांगने को लेकर बरातियों व बाइक सवार युवक के बीच मारपीट हो गयी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक सेमरिया गांव का पंकज कुमार सिंह बताया जाता है. मालूम हो कि पंकज नौतन बाजार से अपने गांव जा रहा था. तभी नौतन बाजार में जा रहे बरात के वाहन से साइड मांगा. इस पर बरातियों ने पंकज की पिटाई कर दी. उसी समय बोलेरो से आ रहे बराती अपने पक्ष का मोटर साइकिल सवार समझ कर दूसरे बरातियों से उलझ गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आती देख दोनों बराती भाग निकले. पंकज के बयान पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो बोलेरो को जब्त कर थाने ले गयी.