3.51 लाख जीविका दीदियों के लिए 101 करोड़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हुसैनगंज के करहनू में बड़ी सौगात जीविका दीदियों को दिया है. प्रगति यात्रा के तहत उन्होंने लगाये गये विभिन्न विभागों की विकास व कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया. सीएम ने जीविका दीदियों का स्टॉल का निरीक्षण किया और उनकी हौसला आफजायी की. जीविका दीदियों द्वारा तैयार की गयी विभिन्न सामग्री को देख खुशी व्यक्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:47 PM

संवाददाता,सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हुसैनगंज के करहनू में बड़ी सौगात जीविका दीदियों को दिया है. प्रगति यात्रा के तहत उन्होंने लगाये गये विभिन्न विभागों की विकास व कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल का निरीक्षण किया. सीएम ने जीविका दीदियों का स्टॉल का निरीक्षण किया और उनकी हौसला आफजायी की. जीविका दीदियों द्वारा तैयार की गयी विभिन्न सामग्री को देख खुशी व्यक्त की. सीएम ने चयनित 11 दीदियों के बीच इ-रिक्शा का चॉबी सौंपी. साथ ही 9 हजार 663 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 3,51,506 जीविका दीदियों को बैंक लिकेंज द्वारा 101 करोड़ रूपये का सांकेतिक चेक सौंपा . यह राशि बैंक लिकेंज के माध्यम से वित्तीय सहायता के रूप में ऋण की राशि दी गयी.वहीं सतत् जीवकोपार्रजन योजना के तहत परियोजना निधि के रूप में 51 करेाड़ का चेक सौंपा गया. 19 प्रखंडों में मनरेगा के माध्यम से बने जीविका भवन का भी उद्घाटन सीएम ने किया. उन्होंने उनके सामग्रियों का भी अवलोकन किया.सीएम को सामने देख दीदीयों को चेहरा उत्साह एवं आत्मविश्वास से भर गया.वे कभी सीएम की बातें सुन ताली बजातीं तो कभी फूलों का वर्षा करती दिखी. सीएम ने पोखरा में छोड़ा मछली का जीरा, किया अवलोकन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करहनू पहुंचने पर सबसे पहले जल जीवन हरियाली योजना के तहत विकसित किये गये तालाब में मछली का जीरा छोड़ा. जहां उनके साथ-साथ मंत्री रेणू देवी, विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय, सांसद विजय लक्ष्मी देवी, जिप अध्यक्ष संगीता देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.सीएम ने जीरा छोड़ने के बाद पोखरा का अवलोकन करते हुए डीएम के साथ चर्चा भी किया. इधर इसके बाद सीएम आंगनबाड़ी केद्र पहुंचे और गर्भवती महिलाओं के गोद भराई रस्म में शामिल हुये.आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों से भी मुलकात की. जहां बच्चों ने गुलाब का फूल भेट किया. मुख्यमंत्री अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां एक-एक सरकारी योजनाओं का बारीकी से जायजा लेकर संतोष जताया. सूबे के मुखिया को एक पल देखने के लिये आतुर थे बच्चे व महिलाएं हुसैनगंज के करहनू व जीरादेई के भैसाखाल में ग्रामीणों ने सुबह से ही पहुंचना शुरू कर दिया था. सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ सड़क किनारे मुख्यमंत्री के इंतजार में उनको नजदीक से देखने की चाहत लेकर जुटनी शुरू हो गयी थी. वहीं समीप के खेतों में भी काफी संख्या में लोग इक्टठा हो गये थे कि हम सभी और नजदीक से उन्हें देखेंगे.सूबे के मुखिया की एक पल देखने के लिये आतुर होने वालों में बच्चे, महिलाएं ,बुर्जुग, युवा व युवतियां शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version