इंसाफ मंच के जमील अध्यक्ष व नैमुद्दीन बने सचिव

जिला सम्मेलन में 15 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित सीवान.शनिवार को शहर के नयी किला मोहल्ले में इंसाफ मंच के जिला सम्मेलन में कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें प्रो.जमील अहमद को जिला अध्यक्ष तथा नैमुद्दीन अंसारी को सचिव बनाया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में इंसाफ आज बड़ा सवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:02 PM

जिला सम्मेलन में 15 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित सीवान.शनिवार को शहर के नयी किला मोहल्ले में इंसाफ मंच के जिला सम्मेलन में कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें प्रो.जमील अहमद को जिला अध्यक्ष तथा नैमुद्दीन अंसारी को सचिव बनाया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में इंसाफ आज बड़ा सवाल है. मुसलमानों को आतंकी बता कर सताया जा रहा है.नौजवानों को नौकरी ,शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है. दलितांे के साथ जमीन,आवास और कई मामले में नाइंसाफी हो रही है. ऐसे में इंसाफ की लड़ाई के लिए मजबूत संगठन की जरूरत को हर हाल में पूरा किया जायेगा. इस दौरान 33 सदस्यीय कमेटी तथा 15 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में नायब सदर जावेद वेग, सह सचिव मो.इसहाक, नायब सदर जीशू अंसारी, सचिव सफी अहमद, असलम अंसारी,महमूद आलम, हासिम अंसारी,बाबूद्यीन अंसारी, मुमताज अंसारी, परवेज आलम, राजा हुसैन अंसारी, जमाल बाबू,सोबराती अंसारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version