सेवानिवृत्त तीन शिक्षकों को दी गयी विदाई

फोटो : 04- विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य गोरेयाकोठी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरपुर में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तीन शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यों को सराहना की गयी. विदाई समारोह में बीइओ रासबिहारी दूबे कहा कि शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:02 PM

फोटो : 04- विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षक व अन्य गोरेयाकोठी . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरपुर में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें तीन शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्यों को सराहना की गयी. विदाई समारोह में बीइओ रासबिहारी दूबे कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी शिक्षा का अलख समाज में जगाते हैं. उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षकों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए. पूर्व बीइओ रामेश्वर ओझा ने कहा कि शिक्षक ही समाज के पहले व्यक्ति हैं, जिनके बताये गये रास्ते पर चल कर कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ता है. सेवानिवृत्त होने वालों में परमात्मा पांडे, रामजनम प्रसाद, कुंती देवी शामिल हैं. मौके पर जितेंद्र सिंह, ब्रजकिशोर मंडल, अवध किशोर सिंह, अनिल पंडित, अभिनव कुमार राम, भुनेश्वर सिंह, मकबूल अहमद, डलुआ पांडे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version