राजनैतिक सम्मेलन के लिए प्रखंडवार जदयू की होगी बैठक
15 फरवरी को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे कार्यकर्ताभागीदारी के लिए तीन से 10 फरवरी तक होगी बैठकसीवान. जदयू अपने राजनैतिक सम्मेलन के दूसरे चरण में पटना में राज्य स्तरीय सम्मेलन करने जा रहा है.15 फरवरी को आयोजित होनेवाले सम्मेलन में संगठन द्वारा जारी किये जा रहे पहचान पत्र के आधार […]
15 फरवरी को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे कार्यकर्ताभागीदारी के लिए तीन से 10 फरवरी तक होगी बैठकसीवान. जदयू अपने राजनैतिक सम्मेलन के दूसरे चरण में पटना में राज्य स्तरीय सम्मेलन करने जा रहा है.15 फरवरी को आयोजित होनेवाले सम्मेलन में संगठन द्वारा जारी किये जा रहे पहचान पत्र के आधार पर ही कार्यकर्ता हिस्सा ले सकेंगे. इसकी तैयारी को लेकर प्रखंड स्तर पर बैठकों की तिथि तय की गयी है. पार्टी के जिला प्रधान महासचिव व प्रवक्ता निकेश तिवारी ने कहा कि इसके लिए प्रखंडवार प्रभारी बनाये गये हैं. तीन फरवरी को नौतन में बैरिस्टर यादव, मैरवा में आभिस श्रीवास्तव व गुठनी में भवानी शरण तिवारी की देखरेख में, चार फरवरी को जीरादेई में मोहन प्रसाद राजभर तथा सीवान में हामिद खान, पांच फरवरी को बड़हरिया में शौकत अली खान, पचरुखी में आदेश पांडे, सात फरवरी को दरौली में राघव नारायण सिंह, आंदर में दीनानाथ यादव,हुसैनगंज में संतोष गुप्ता, आठ फरवरी को रघुनाथपुर में लालबाबू कुशवाहा, सिसवन में विजय सिंह यादव,हसनपुरा मंे उमेश ठाकुर,नौ फरवरी को दरौंदा में सत्यदेव राय, महाराजगंज में सत्यदेव सिंह,गोरेयाकोठी में अनवर सीवानी,10 फरवरी को नबीगंज में आमोद प्रियदर्शी,भगवानपुर में विश्वंभर सिंह,बसंतपुर में किताबुद्दीन अंसारी को जिम्मेवारी दी गयी है.