ग्रामीण इलाकों में छोड़ी दिवंगत विधायक ने अमिट छाप: मंत्री
फोटो- 18- जयंती समारोह में शामिल पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह व अन्य.जयंती समारोह में मंत्री सहित अन्य लोग हुए शामिलसिसवन . दिवंगत विधायक जगमातो देवी का 78 वां जयंती समारोह सोमवार को नंदामुड़ा गांव में आयोजित किया गया. इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला […]
फोटो- 18- जयंती समारोह में शामिल पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह व अन्य.जयंती समारोह में मंत्री सहित अन्य लोग हुए शामिलसिसवन . दिवंगत विधायक जगमातो देवी का 78 वां जयंती समारोह सोमवार को नंदामुड़ा गांव में आयोजित किया गया. इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ायी. समारोह की शुरुआत मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक कविता कुमारी, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह व विहिप के बिहार- झारखंड के संगठन मंत्री राजेंद्र ने दीप प्रज्वलित कर की. अध्यक्षता यमुना सिंह ने की. मौके पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जगमातो देवी से व्यक्तिगत लगाव था. ग्रामीण इलाके में जो राजनीतिक छाप उन्होंने छोड़ी है वह अमिट है. ट्रस्ट बना कर अजय-कविता गरीबों की सेवा में तत्पर हैं. विधायक कविता कुमारी ने कहा कि माता जी के अधूरे कार्यों व सपनों को पूरा करूंगी. इस अवसर पर डीएवी के प्रो. रवींद्र नाथ पाठक, हामिद खान, कन्या समागम के अजीत कुमार ओझा, चांदनी कुमारी, परमहंस मिश्रा प्रचंड, डॉ एम कुमार सहित अन्य कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. विधायक कविता व जदयू नेता अजय सिंह ने परमहंस मिश्रा प्रचंड की पुस्तक पृथ्वीराज व संयोजिता का विमोचन किया. प्रतिमा पर जदयू जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, शिवम, शिवजी सिंह, शौकत अली, शंभु गुप्ता, कर्नल नरेंद्र देव सहित अन्य ने माल्यार्पण किया. मंच का संचालन अरविंद आनंद व अखिलेश सिंह ने किया.