17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चर कमेटी की सिफारिश लागू करने से कतरा रही सरकार

सीवान.सोमवार को इंसाफ मंच के कैंप कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें मुसलिम हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सच्चर कमेटी की सिफारिश को लागू करने से सरकार पर कतराने का आरोप लगाया गया. संगठन के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश व सूबे में अकलियत व गरीब दलितों के साथ नाइंसाफी […]

सीवान.सोमवार को इंसाफ मंच के कैंप कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें मुसलिम हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सच्चर कमेटी की सिफारिश को लागू करने से सरकार पर कतराने का आरोप लगाया गया. संगठन के जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि देश व सूबे में अकलियत व गरीब दलितों के साथ नाइंसाफी हो रही है. हमे रोजगार, तालीम, सरकारी नौकरी समेत बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है. सच्चर कमेटी की सिफारिश जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो सकी. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. भाजपा आरएसएस जैसे संगठन धर्मांतरण, लव जेहाद व घर वापसी के नाम पर देश में उन्माद फैलाने का काम कर रही है. दूसरी तरफ राज्य में गरीब दलितों को आर्थिक गैर बराबरी, सामाजिक भेद भाव, भूमि आवास, भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार नाकाम है. बैठक में जिलाध्यक्ष प्रो. जमील, लाल बाबू मियां, इसहाक मियां, जिशु अंसारी, नूरैन मियां, मुमताज मियां, महमूद आलम, शौकत अली, शाहिद हुसैन, सेराज खान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें