विद्यालय में अनियमितता से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
फोटो. 01- विद्यालय के समक्ष हंगामा करते ग्रामीण व छात्र.बसंतपुर. विद्यालय मेंे प्रधानाध्यापक के गायब रहने व छात्रवृत्ति राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कुमकुमपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमकुमपुर शिव टोला पहुंच हंगामा करने लगे व विद्यालय के कार्यालय में तालाबंदी […]
फोटो. 01- विद्यालय के समक्ष हंगामा करते ग्रामीण व छात्र.बसंतपुर. विद्यालय मेंे प्रधानाध्यापक के गायब रहने व छात्रवृत्ति राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए कुमकुमपुर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सोमवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमकुमपुर शिव टोला पहुंच हंगामा करने लगे व विद्यालय के कार्यालय में तालाबंदी कर दी. आक्रोशित ग्रामीण सत्येंद्र शर्मा, शिक्षा समिति अध्यक्ष सुशीला देवी, सचिव प्रमिला देवी, मुकेश कुमार, महेश्वर प्रसाद, संजय प्रसाद, उमेश राय, मीरा कुमारी, राजमति देवी समेत दर्जनों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक 16 जनवरी से गायब हंै व प्रभार भी किसी दूसरे शिक्षक को नहीं दिया है. इससे पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से नहीं चलता है. प्रधानाध्यापक द्वारा दर्जनों छात्र-छात्राओं का हस्ताक्षर करा राशि नहीं दी गयी. साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं को राशि देने के लिए प्रधानाध्यापक अपने मकान पर बुला राशि का वितरण करने की बात कहते हैं. सूचना पर पहंंुचीं पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने जांच कर फटकार लगायी. हंगामे की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह विद्यालय पहुंचे. आक्रोशितों को समझा-बुझा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने कहा कि अभी मैं छुट्टी पर हूं. ग्रामीणांे द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया है.