श्रीकांत बने यूवा राजद अध्यक्ष

मैरवा . नगर धर्मशाला में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से श्रीकांत यादव को मैरवा प्रखंड का युवा अध्यक्ष चुना गया़ साथ ही शशि यादव को प्रधान महासचिव, हरेंद्र सिंह, सलिश अंसारी व सोनू सिंह को उपाध्यक्ष तथा राजेश्वर बैठा को सचिव बनाया गया़ बैठक को संबोधित करते राजद नेता नंदलाल यादव ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 7:02 PM

मैरवा . नगर धर्मशाला में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से श्रीकांत यादव को मैरवा प्रखंड का युवा अध्यक्ष चुना गया़ साथ ही शशि यादव को प्रधान महासचिव, हरेंद्र सिंह, सलिश अंसारी व सोनू सिंह को उपाध्यक्ष तथा राजेश्वर बैठा को सचिव बनाया गया़ बैठक को संबोधित करते राजद नेता नंदलाल यादव ने कहा कि युवा कार्यकर्ता ही दल की रीढ़ होते हैं़ उनके बल पर ही किसी आंदोलन को सफल बनाया जा सकता है़ मुखिया हरेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को संगठित कर ही पार्टी को मजबूत बनाया जा सकता है़ बैठक संगठन प्रभारी अलगु तुरहा व नकुल यादव की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में वार्ड पार्षद कैसर इमाम, स्वामीनाथ सिंह, विजय पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष समसुद्दीन , राजन जायसवाल,राघो पति चौधरी, धर्मनाथ यादव, अकबर अंसारी सहित दर्जनांे कार्यकर्ता मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version